गोंडा, सितम्बर 26 -- गोण्डा, संवाददाता। बारिश के बाद मौसम बदलाव के साथ शहर में मच्छरों की भरमार है। कई मोहल्ले व वार्ड तो इसका प्रकोप अधिक दिख रहा है और कई लोग चपेट में आ गए हैं। लोगों का वहां सुबह-शाम लोगों दूभर हो गया है। खास कर तालाब व नालों के किनारे बसे मोहल्ले महराजगंज से लेकर सुभाषनगर, इमामबाड़ा पूरी तरह इस रहस्यमयी बीमारी के चपेट में आने से यहां के दर्जनों लोग बीमार पड़े हैं। इनके लक्षण भी बिल्कुल डेंगू और चिगुनगुनिया जैसे रोगों से मिलते-जुलते हैं। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से इन मच्छरों के प्रकोप को खत्म करने के लिए दवा छिड़काव करने की मांग की है। वहीं एसडीएम व पालिका के प्रभारी ईओ विशाल कुमार का कहना है कि शहर में दवाइयों का छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए हैं। शहर के अहिरान, नबीगंज व कटहरिया मोहल्ले में तो कई दर्जन लोग बीमार पड़े है...