पीलीभीत, जनवरी 28 -- पीलीभीत। बराही रेंज में नेपाल से आए हाथियों ने एक बार फिर से दस्तक दी। इसकी जानकारी होने के बाद सतर्कता आदेश जारी किए गए हैं। बिगड़ बारिश के मौसम में फसलों और बस्ती क्षेत्र की तरफ निगरानी कराई जा रही है। नगरिया खुर्द की तरफ नेपाल की तरफ से आए हाथियों की वजह से ग्रामीणों को अतिरिक्त सतर्कता के लिए कहा गया है। बता दें कि पिछले दिनों से न्यूरिया, गजरौला क्षेत्र में हाथी दस्तक दिए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...