सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- नगरायुक्त शिपू गिरि ने तृतीय चरण में सीएम ग्रिड के लिए प्रस्तावित विभिन्न परियोजना स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से प्रोजेक्ट की प्रगति एवं आवश्यक कार्ययोजना की जानकारी ली। शुक्रवार को नगरायुक्त ने निगम अधिकारियों के साथ रोडवेज बस स्टैण्ड से निगम व स्टेडियम के बीच होकर अंबाला रोड तक जाने वाली सड़क का निरीक्षण किया। यह सड़क तृतीय चरण में सीएम ग्रिड के तहत निर्माण हेतु प्रस्तावित है। उन्होंने सड़क के चौड़ीकरण की संभावनाओं पर अधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया। इसके बाद उन्होंने बेहट रोड स्थित घुन्ना महेश्वरी में प्रस्तावित बायोगैस प्लांट स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के खेतों में बारिश या जलभराव के कारण पानी जमा हो जाता है। नगरायुक्त ने बायोगैस प्लांट परिसर में ही पीछे स्थित भूमि पर एनिमल इ...