सहारनपुर, अगस्त 28 -- नगरायुक्त शिपू गिरि ने बुधवार की दोपहर में निगम अधिकारियों के साथ खात्ताखेड़ी क्षेत्र में पैदल गली-गली घूमकर निरीक्षण किया। मुख्यमार्ग के निर्माण, गली नंबर 11 की स्थिति , निगम की खाली पड़ी भूमि तथा नवनिर्मित शौचालय आदि के संबंध में अधिकारियों से मौके पर ही जानकारी प्राप्त की। नगरायुक्त शिपू गिरी निगम के अधिशासी अभियंता जल व पथ प्रकाश प्रभारी वीबी सिंह व सम्पत्ति प्रभारी सुधीर शर्मा के साथ खात्ताखेड़ी पहुंचे। उन्होंने वार्ड 56 खत्ताखेड़ी के पार्षद प्रतिनिधि भूरा मलिक, वार्ड 36 के पार्षद प्रतिनिधि डॉ.एहतेशाम व वार्ड 60 के पार्षद प्रवेज मलिक तथा क्षेत्र के लोगों के साथ मुख्यमार्ग का पैदल घूमकर निरीक्षण किया। पार्षद प्रतिनिधि भूरा मलिक ने मुख्य मार्ग के अलावा काफी समय से निर्मित सार्वजनिक शौचालय को चालू न किये जाने तथा गली न...