संतकबीरनगर, जनवरी 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की नगरपालिका खलीलाबाद में पूरे वर्ष उथल पुथल मची रही। चेयरमैन और अफसरों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए सभासदों को सड़क पर उतरना पड़ा। अंत में सभासदों के आन्दोलन को शांत कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। हालांकि वर्ष के पहले दिन सभासदों के साथ चेयरमैन ने सहभोज कर कड़वाहट को कम करने की पहल की है। नगरपालिका में वर्ष की शुरुआत से ही कुछ ठीक नहीं चल रहा था। मार्च में आयोजित बोर्ड की बैठक में सभासदों ने अपने मोहल्ले के लिए जो प्रस्ताव बना कर दिया था, उस पर अमल नहीं किया गया। विकास के लिए स्थानीय ठेकेदार अपने स्तर से काम करते रहे। ईओ ने यह कह कर सभासदों को किनारे कर दिया था कि आप लोगों का काम प्रस्ताव देना है न कि विभागीय व्यवस्था में हस्तक्षेप करना। जनता...