गोड्डा, जनवरी 19 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। डीआरडीए स्थित सभागार में आगामी नगरपालिका (आम) निर्वाचन,2026 को गोड्डा एवं महागामा अनुमंडल में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त , गोड्डा अंजली यादव की अध्यक्षता में निर्वाचन की विभिन्न तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान विभिन्न कोषांगों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम समयबद्ध रूप से मतदाता सूची में शामिल हों तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही मतदान केंद्रों की पहचान, उनका युक्तिकरण, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं संवेदनशील,अतिसंवेदनशील बूथों के चिन्हांकन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क...