रुद्रपुर, जनवरी 19 -- खटीमा। नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने सोमवार को नगर पालिका में नवनिर्मित पार्क ओपन जिम का निरीक्षण किया। पार्क निर्माण के लिए चेयरमैन जोशी ने सीएम धामी का आभार जताया। खटीमा में उप जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एवं मेलाघाट रोड पर परीक्षा नर्सिंग होम के सामने दो पार्कों के निर्माण किए गए हैं। इसके लिए स्थानीय जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी से ओपन जिम की मांग की थी। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर मंडल महामंत्री मनोज वाधवा, सभासद प्रतिनिधि विजय कुमार, नईम अंसारी, राहुल सक्सेना, अर्पित कॉलोनी ,करण यादव, एससी मोर्चा के अध्यक्ष नवल वाल्मीकि, व्यापारी अनिल कुमार, आदेश भटनागर ,रामजी डाबर ,अरविंद कुमार दीपू आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...