पीलीभीत, जून 7 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की पुत्री घर में रखी 70 हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने इसमें महिला की तहरीर पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में महिला ने कहा है कि तीन जून की शाम करीब सात बजे गांव का ही एक युवक उसकी नाबालिग पुत्री को गलत नियत से भगा ले गया। पुत्री अपने साथ घर में रखे जमीन के ठेका के 70 हजार रुपये भी साथ ले गई। पुलिस ने इमसें गांव के ही युवक सर्वेश उर्फ छोटा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...