लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- चोरों ने मोहल्ला पश्चिमी दीक्षिताना में एक मकान को निशाना बना कर नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, पिछले डेढ़ महीने से लोग रात-रात जाग कर घरों की सुरक्षा कर रहे हैं। जो पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। शुक्रवार की रात देखने को मिला, जब पुराने बाईपास स्थित एक घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवर और नगदी पार कर दी। जबकि यह मकान शहर के प्रमुख मार्ग पर स्थित है और मकान के ठीक सामने शहर के प्रमुख उद्योगपति राधेश्याम अग्रवाल की कोठी है। शहर के मुहल्ला पश्चिमी दीक्षिताना निवासी महेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। महेंद्र गुप्ता शहर के लखीमपुर मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। इनका एक पुत्र हरिद्वार और एक पुत्री प्रयागराज में रहत...