गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी एड्रेसेस सोसाइटी में दस लाख रुपये नकद और चांदी के कीमती सामान की चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बेटे के दोस्त पर शक जाहिर करते हुए थाने में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीवीआईपी एड्रेसेस सोसाइटी में रहने वाले तरुण मौर्या का कहना है कि उनके घर से नकदी और आभूषण संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए। उन्होंने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सोसाइटी में ही रहने वाले बेटे के एक दोस्त पर घटना को अंजाम देने का शक जाहिर करते हुए नंदग्राम थाने में शिकायत की। इस संबंध में उन्होंने आरोपी के पिता से बात की तो उन्होंने किसी भी जानकारी से इंकार कर दिया। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय का कहना है कि 29 दिसंबर को नंदग्राम थाने में केस दर्ज कर लिया गया...