रांची, दिसम्बर 26 -- नगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के अंदर चोरों ने दो बंद घरों से 11 लाख 70 हजार के जेवरात और एक लाख 70 हजार नकद चुराकर फरार हो गए। पहली घटना गुरुवार की रात 11 बजे उपरदाहा गांव निवासी बिहार रेजिमेंट से सेवानिवृत्त जवान जेवियर केरकेट्टा के घर घटी। यहां घर ताला तोड़कर चोरों ने Rs.20,000 नकद और लगभग Rs.1,70,000 के जेवरात चोरी कर लिए। जेवियर केरकेट्टा गुरुवार की सुबह परिवार के साथ बेड़ो के चनगनी गांव गए थे। उन्होंने घर की रखवाली के लिए पड़ोसी जोहन उरांव को कहा था, लेकिन जोहन के परिवार में किसी की तबीयत खराब होने पर उन्हें रांची जाना पड़ गया, जब जोहन रात 11:30 बजे लौटे तो घर का ताला टूटा देख मकान मालिक को सूचना दी। जेवियर ने घर लौटकर देखा कि मुख्य दरवाजे और अलमारी का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने लॉकर से...