रांची, दिसम्बर 18 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना के दलादली ओपी क्षेत्र स्थित कटहल मोड़ में 15 अक्तूबर को शाम्भवी इंटरप्राइजेज के मालिक राधेश्याम साहू पर हुई गोलीबारी का पुलिस ने खुलासा कर लिया। इस मामले में नगड़ी पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। दलादली ओपी प्रभारी सत्य प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि घटना को अंजाम देनेवाले चंदन कुमार उर्फ चंदन खेरवार को आजाद नगर सौंदाडीह थाना पतरातू से बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। चंदन ने पूछताछ में बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए उसे तीन लाख रुपए मिलने थे, परंतु मात्र 50 हजार रुपये ही मिला था। ज्ञात हो कि 15 अक्तूबर की सुबह आठ बजे दो अपराधियों ने कटहल मोड़ निवासी राधेश्याम साहू पर अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक से फरार हो गए थे। घटना के समय वे कटहल मोड़ चौक पर अपनी दुकान शाम्भव...