रांची, दिसम्बर 21 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र के बलालौंग पतराटोली निवासी जमीन कारोबारी रमेश प्रसाद उर्फ बबलू के घर के पास शुक्रवार की देर रात हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रमेश प्रसाद ने राहुल सिंह और अन्य अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस किया है। दर्ज शिकायत के अनुसार, पिछले 10 दिनों से उन्हें राहुल सिंह के नाम से आधा दर्जन बार धमकी भरे फोन आ चुके हैं। फोन पर उनसे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आशंका है कि रंगदारी नहीं देने पर दहशत फैलाने के लिए उनके घर के सामने फायरिंग की गई। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। फायरिंग की घटना के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस शनिवार की सुबह खेत से बरामद बाइक के ...