लोहरदगा, सितम्बर 6 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ रेलवे स्टेशन से पांच सौ मीटर की दूरी में कैरो-चट्टी रोड के रेलवे फाटक के समीप एक वृद्ध का शव बरामद किया गया। शव की पहचान कुडू थाना क्षेत्र के उडुमुडू बरीडीह गांव के स्व गनसु महली के 72 बर्षीय पुत्र शिवनंदन महली के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति चार सितम्बर को दिन में ग्यारह बजे घर से निकला है। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। घर से निकलने के बाद से ही उसे काफी खोजने का प्रयास किया जा रहा था। आज पता चला शव रेलवे ट्रैक पर है। कैरो पुलिस के सहयोग से शव को पोस्मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...