आरा, जनवरी 25 -- शाहपुर। भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के सहजौली गांव के लिए यह गर्व का क्षण है कि गांव के सपूत अरुण कुमार ओझा को उनकी उत्कृष्ट, साहसिक एवं समर्पित सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। स्व. लक्ष्मण ओझा के पुत्र अरुण कुमार ओझा वर्तमान में झारखंड जगुआर (एसटीएफ) में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं और बीते एक दशक से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अरुण कुमार ओझा ने झारखंड के दुर्गम और संवेदनशील इलाकों में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान कई कठिन व जोखिमपूर्ण मुठभेड़ों में अदम्य साहस और सूझबूझ का परिचय दिया। उनके नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र के प्रति समर्पण को देखते हुए विभागीय स्तर पर उनके कार्यों की सराहना की गई और अंततः उन्हें राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित किया गया। इस सम्मान के अंतर्गत ...