जमुई, नवम्बर 11 -- झाझा। निज संवाददाता सुबह के करीब साढ़े आठ बजे हैं। झाझा-सिमुलतला रोड से कटकर अंदर की ओर गई उबड़-खाबड़ भरी कच्ची सड़क पर वियावान से हाल में समाए इलाके नरगंजो के आदिवासी टोला में स्थित एक जर्जर से हाल वाले सामुदायिक भवन में स्थित बूथ पर वोटरों की कतारें करीब घंटे भर पूर्व ही लग चूकी थीं। बूथ के सामने लाइन लगाने भर की भी जगह मयस्सर न होने से महिलाओं की कतार बूथ के बगल वाले ग्रामीण पथ की ओर लगी थी। तो पुरूषों की कतार दूसरी ओर के बहियारों तक पसरी थी। सभी पीठासीन अधिकारियों की टेबल तक पहुंचने को अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। यही हाल नरगंजो स्थित नवीन प्रावि के बूथ सं.372,373 एवं जुड़पनियां के उमवि स्थित बूथ सं.368,369 एवं मानिकथान प्रावि के बूथ सं.226 पर वोटरों की लंबी लाइनें लगी दिखीं। बताने की जरूरत नहीं कि उक्त सभी इलाके कभी न...