सासाराम, जून 9 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। रोहिणी नक्षत्र समाप्त हो गया। सरकारी बीज समय से नही आने के कारण किसान दुकान से धान का बीज खरीद बीज डाल दिए। सरकारी बीज रोहिणी नक्षत्र निकलने के बाद आया है। संभवतः मंगलवार या बुधवार से वितरण किया जाएगा। बता दें कि सोन किनारे वाले क्षेत्र मे धान की रोपनी के लिए रोहिणी नक्षत्र में बीज डाला जाता है। सबसे अधिक धान उत्पादन वाला क्षेत्र सोन किनारे का जमीन ही है। इसलिए अधिकांश किसान रोहिणी नक्षत्र में ही बीज की नर्सरी बनाते हैं। रोहिणी नक्षत्र वाले बीज अधिक समय में तैयार होता है तथा उत्पादन अधिक होता है। पहाड़ी क्षेत्र के खेत के लिए कम समय वाले धान की बीज आद्रा नक्षत्र मे किया जाता है। पहाड़ी क्षेत्र में धान का पानी कम भी मिलेगा तो तैयार कम दिन में ही हो जाता है। प्रखंड मे अलग-अलग तरह के भूमि होने के कारण ...