हाजीपुर, जनवरी 14 -- वैशाली । सं.सू. थाना क्षेत्र अंतर्गत मन्नीपुर पुल के समीप मंगलवार को दोपहर बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक पशु व्यापारी से 29,500 रुपये लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी तेज रफ्तार में मदरना की ओर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित की पहचान मझौली निवासी मोहम्मद इस्लाम के पुत्र मोहम्मद असलम एवं ईद मोहम्मद के रूप में हुई है। वह गांव-देहात में घूम-घूमकर खस्सी की खरीदारी करता है और गोपालपुर चौक स्थित अपनी मीट दुकान में मांस बिक्री का कार्य करता है। पीड़ित ने बताया कि वह पशु खरीदने के लिए निकला था। जैसे ही वह मन्नीपुर पुल के समीप सुनसान स्थान पर पहुंचा, तभी पीछे से पल्सर बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी उसके पास आ पहुंचे। अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर उसे रोक लिया और उसके पास मौजूद 29...