पलामू, जनवरी 27 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के नौडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार क्षेत्र से सोमवार के करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच में नकाबपोश साथ अपराधियों ने बंद दुकान का ताला तोड़कर 38 लाख के जेवर लेकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी भुक्त भोगियों को तब मिली जब दुकान के पड़ोसी के द्वारा बगल के दुकान में बर्तन गिरने की आवाज सुनाई दी तो बाहर निकाल कर देखा तो तीन लोग मुंह बांधकर खड़े थे पूछने पर उसने बताया कि मैं पुलिस हूं। थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि डॉग स्क्वाड और तकनीकी इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी गई है। लेकिन उसके बाद भी बर्तनों की आवाज सुनाई देती रही जब पुणः पड़ोसी द्वारा बाहर निकाल कर देखा गया तो संदेह होने पर चोर चोर की आवाज लगाकर चिल्लाने लगा तभी घर से इंद्रावती ज्वेलर्स के संजय कुमार सोनी शुभम ज्वेलर्स के शुभम सोनी...