अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप विवि से संबद्ध नकल वाले महाविद्यालयों पर परीक्षा समिति ने बड़ी कार्रवाई की है। नकल कराने वाल केंद्र एक से तीन साल तक परीक्षा केंद्र नहीं बन सकेंगे। शुक्रवार को विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मीटिंग हॉल में की गयी। सत्र 2025-26 विषम सेमेस्टर की होने वाली परीक्षाओं के दौरान विश्वविद्यालय में स्थापित सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से विडियों रिकॉर्डिंग में नकल कराये जाने पर निम्नलिखत परीक्षा केन्द्रों पर कार्रवाई की गई है। सूरजमुखी महाविद्यालय अम्बरपुर एटा में सामूहिक रूप से नकल कराने पर तीन वर्ष के लिए परीक्षा केन्द्र न बनाये जाने का निर्णय लिया। रतन पाल सिहं श्यामलता महाविद्यालय नगला सिमरा अलीगंज एटा एक वर्ष के लिए परीक्षा केन्द्र नहीं बन स...