हल्द्वानी, सितम्बर 21 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि राज्य में सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले बेरोजगार युवाओं के सपने नकल माफिया चूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पिछले कुछ सालों में लगातार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। सरकार के दावों के बावजूद लगातार भर्ती परीक्षा सवालों के कटघरे खड़ी रही है। ऐसा ही रविवार को आयोजित हुई उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की पेपर को लेकर हुआ है। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि यूकेएसएसएससी का एग्जाम रविवार सुबह 11 बजे प्रदेश के 445 केंद्रों में आयोजित हुआ। परीक्षा शुरू होने के करीब आंधे घंटे बाद ही 11.35 बजे पेपर का एक सेट लीक हो गया। इस पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन गणेश सिंह मर्तोलिया ने प्रतिक्रिया देते हुए ...