बरेली, जनवरी 23 -- बरेली। एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रवक्ता फरहान अहमद सैफी ने दो छात्रों के खिलाफ बारादरी थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरहान अहमद सैफी का कहना है कि वह एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं। गुरुवार को कॉलेज में भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा थी, जिसमें दो छात्र मोबाइल से नकल कर रहे थे। उहोंने डांटा तो दोनों छात्रों ने उनसे गालीगलौज किया और एक छात्र कॉपी फेंककर चला गया। कॉलेज से छुट्टी के बाद वह घर लौट रहे थे तो कालीबाड़ी पर उस छात्र ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला करके घायल कर दिया। इस मामले में उन्होंने थाना बारादरी में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...