प्रयागराज, सितम्बर 10 -- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी परीक्षाओं में नकल आदि अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए अभ्यर्थियों को सख्त चेतावनी दी है। कहा है कि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर न केवल अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन रद्द किया जाएगा, बल्कि उसे भविष्य की परीक्षाओं से भी वंचित किया जाएगा। इसके साथ ही, ऐसे मामलों में लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने चेतावनी दी है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं में धोखाधड़ी रोकने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है। परीक्षा के कंप्यूटर सिस्टम को दूर से नियंत्रित करने की कोशिश को उन्नत तकनीक के माध्यम से पकड़ा जा रहा है। पंजीकरण के समय आधार सत्यापन, बायोमीट्रिक्स और चेहरे की पहचान के लि...