लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- निघासन, संवाददाता। नकली सोने की ईंट दिखाकर पड़ोसी देश नेपाल के एक युवक से डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों को रविवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके कब्जे से नकली सोने की ईंट के टुकड़े सहित सवा लाख नेपाली रुपए और एक बाइक बरामद करके पुलिस ने कब्जे में ली है। नेपाल के कंचनपुर जिले के वेदकोट निवासी यज्ञराज ऐर ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने अपना नाम निघासन कोतवाली क्षेत्र निवासी जैनुद्दीन बताते हुए अपने पुराने मकान की खोदाई में सोने की ईंट निकलने की बात कही। उसने इसका आधा हिस्सा बीस लाख नेपाली रुपए में बेचने का प्रस्ताव किया। उसने यज्ञराज को मिलने के लिए खैरहनी गांव के पास बालाजी मंदिर पर बुलाया। 19 दिसंबर की शाम करीब चार बजे यज्ञराज वहां पहुंचा त...