मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- खादय विभाग की टीम ने मोहीद्दीनपुर गांव स्थित मैसर्स रजत एजेन्सी पनीर निर्माण डकाई का निरीक्षण कर बड़ा खुलासा किया है । टीम ने छापा मारकर फैक्ट्री से नकली मावा व पनीर को नष्ट किया है। विभाग की ओर से फैक्ट्री मालिक पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आयुक्त खाद्य, अशोक कुमार शर्मा ( सहारनपर मंडल) ने किया, जिसमें मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार, सहायक आयृक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार, वैभव शर्मां, कुलदीप कुमार और मनोज कुमार के साथ नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी एव सब-इस्पेक्टर मनोज कुमार उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान फंक्ट्री मालिक रजत जैन ने स्वयं को पनीर कारोबार का संचालक बताया। टीम ने पाया कि फैक्ट्री में प्लास्टिक टब और फ्रीजर में ...