रीवा, जून 16 -- मध्य प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक आदमी ने एक अनजान महिला की मौत का दावा कर उसे अपनी मां बताया और अनुकंपा पर सरकारी नौकरी ले ली। मामला सामने के आने के बाद जब जांच की गई तो ऐसी 5 और नियुक्तियां सामने आईं, जो फर्जी दस्तावेज के आधार पर ली गई थीं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के रीवा जिला शिक्षा कार्यालय में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक आदमी ने शिक्षा विभाग में कभी काम न करने वाली एक महिला की मौत का झूठा दावा दिया। उसके बाद उसका बेटा होने का झूठा दावा करके अनुकंपा पर सरकारी नौकरी हासिल कर ली। त्योंथर तहसील के परसिया गांव निवासी शिवचरण कोल के पुत्र बृजेश कोल के रूप में पहचाने गए इस आदमी ने जाली दस्तावेज पेश करते हुए दावा किया कि उसकी मां सहायक शिक्षिका बेला कली कोल की मौत हो गई है...