गोंडा, जनवरी 20 -- नवाबगंज, संवाददाता। नकली नोट की छपाई और उसे बाजार मे असली नोट के रूप में चलाने वाले एक संगठित गिरोह के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अर्जुन गोस्वामी पुत्र मनोहर निवासी कम्हौरा थाना कर्नलगंज तथा विश्वनाथ सिंह पुत्र स्वर्गीय भगवती सिंह निवासी तुलसीपुर माझा थाना नवाबगंज मिलकर नकली भारतीय नोटों की छपाई और उनके प्रचलन का संगठित गिरोह चला रहे हैं। पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि गिरोह का सरगना अर्जुन गोस्वामी है, जो अपने सहयोगियों के साथ जनपद में जाली नोट तैयार कर उन्हें बाजार मे असली रूपए के तौर पर खपाते थे। बीते वर्ष 23 मई 2025 को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना और उसके एक सदस्य को गिरफ्तार किया था। छापेमा...