संभल, सितम्बर 14 -- नखासा थाना क्षेत्र के कैशोपुर भंडी गांव में पुलिस ने नकली दूध बनाने के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। शनिवार देर रात हुई छापेमारी में पुलिस ने एक युवक को नकली दूध तैयार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेंद्र के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को नकली दूध बनाने की सूचना पहले ही मिल चुकी थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नखासा थाना पुलिस ने सुरेंद्र के ठिकाने पर छापा मारा। मौके से पुलिस ने 98 लीटर मिलावटी दूध, पांच नीले रंग की प्लास्टिक जरीकैन, दो लीटर अपमिश्रित सामग्री तथा सोयाबीन तेल बरामद किया। पुलिस ने आरोपी और जब्त किए गए सामान को थाने ले जाकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर ...