मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। गरहां थाना के पटियासा में फोरलेन किनारे नकली सरसों तेल व अन्य खाद्य तेल के निर्माण व पैकिंग करने वाली शनी ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई। गरहां थाना में तेल कंपनी के लिगल प्रतिनिधि काशीनाथ मुखर्जी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई। इसमें दूसरे तलाशी में फैक्ट्री के अंदर से भारी मात्रा में नकली तेल और नामी ब्रांड के रैपर, टीन और पैक किया हुआ तेल आदि जब्त किया गया है। करीब 25 लाख रुपये के तेल आदि सामान जब्त किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...