मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- गांव खुड्डा में यूरिया खाद में केमिकल मिलाकर नकली डीजल एग्जास्ट फ्लूड बनाने के फैक्ट्री पर पुलिस व कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी कर भांडाफोड़ किया था। पुलिस ने गिरफ्तार फैक्ट्री संचालक सादिक का चालान कर दिया। थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव खुड्डा में नकली डीजल एग्जास्ट बनाने का धंधा चल रहा था, जिसपर बुधवार व कृषि विभाग की टीम ने छपार पुलिस के साथ छापेमारी की थी, जहां पर अनुदानित सरकारी यूरिया से डीजल एग्जास्ट फ्लूड बनाया जा रहा था, जहां से भारी मात्रा में डीजल एग्जास्ट फ्लूड व यूरिया खाद तथा एक महिंद्रा पीकप भी बरामद की है। फैक्ट्री व बरामद सामान पर पुलिस व कृषि विभाग ने सीज कर दिया है। फैक्ट्री संचालक सादिक पुत्र तालिब आरिफ निवासी गांव खुड्डा को भी गिरफ्तार किया था। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा ...