बदायूं, जनवरी 23 -- बदायूं, संवाददाता। शहर में नकली उत्पादों की बिक्री के मामले में एक दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि वह एक नामीगिरानी कंपनी के फुटवियर के उपब्रांड के नकली चप्पल और जूते बेच रहा था। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम और ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दिल्ली के टाइप-2, फ्लैट नंबर 302, कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर, शाहदरा के रहने वाले कुलदीप सिंह पुत्र हरिकृष्ण सिंह ने सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह क्विकआईपी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड में अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं। उनकी कंपनी के फुटवियर लिमिटेड के लिए नकली उत्पादों की पहचान और रोकथाम का कार्य करती है। कुलदीप सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि सिव...