गौरीगंज, सितम्बर 9 -- अमेठी। संवाददाता रविवार को भेटुआ के नौगिरवा में नकली गुल मंजन की अवैध बिक्री की सूचना पर पुलिस ने गुल मंजन निर्माता कंपनी के मालिक के साथ छापेमारी की थी। छापेमारी में एक दुकान पर नकली गुल मंजन बिकता पाया गया था। मामले में पुलिस ने कंपनी मालिक की तहरीर पर दुकानदार व सप्लायर के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी सान्तनु जायसवाल ने अमेठी कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह ग्रांड टाबैको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का निदेशक है। उसकी कंपनी लंबे समय से चांद तारा मार्का कड़ा गुल नामक उत्पाद बनाकर व्यापार करती है। कुछ दिन पूर्व उसे जानकारी मिली कि अमेठी में कुछ व्यापारी उसके गुल के नाम से नकली गुल की बिक्री कर रहे हैं। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी तो पुलिस ने टिकरी निवासी सतीश कुमार जायसवाल की दुक...