लखनऊ, दिसम्बर 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नकली खाद बेचने व खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कठोर किए जाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक में योगी ने दो टूक कहा कि किसान को समस्या हुई तो कोई नहीं बचेगा। अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर कोई गड़बड़ी की तो खुली विजलेंस जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से अब सीधे निगरानी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति की समीक्षा करें। अब मुख्यमंत्री कार्यालय से हर जिले पर सीधी निगरानी रखी जाएगी और खाद वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश ...