गिरडीह, दिसम्बर 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना में एक संवेदक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता ई. राहुल श्रीवास्तव की शिकायत पर दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में बिहार के बक्सर निवासी रवि शंकर मौर्या पिता हरि प्रसाद सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। रवि शंकर बिहार के बक्सर के मदन राय कटरा स्थित मेसर्स बुद्धा कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर हैं। प्राथमिकी में कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि रवि शंकर के मेसर्स बुद्धा कंस्ट्रक्शन को ग्रामीण जलापूर्ति योजना अन्तर्गत कार्य आवंटित किया गया था। इसमें संवेदक द्वारा जमानत की राशि के रूप में लगभग 01 करोड 30 लाख 36 हजार रूपये की नकली एफडी/टीडीपी जमा किया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। इस मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी पुअनि स...