अमरोहा, जनवरी 23 -- हसनपुर, संवाददाता। अलीगढ़ मार्ग किनारे कैंटीन व परचून की दुकान को बुधवार रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटनाओं को लेकर दुकानदारों में रोष बना है। बुधवार देर रात चोर कोतवाली क्षेत्र के गांव तीसरा मील स्थित निशांत होटल एवं कैंटीन की छत की सीलिंग हटाकर भीतर घुसे। गुरुवार सुबह मामले की जानकारी हुई। होटल मालिक वेद प्रकाश ने बताया कि चोर इनवर्टर-बैटरा और गल्ले में रखी 23 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए। होटल के सामने सड़क के दूसरी पार स्थित गांव डांके वाली निवासी दयाराम की परचून की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने गल्ले में रखे 16 हजार रुपये व करीब 20 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। दोनों घटनाओं में एक लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी होने की बात कही जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अपराध प...