संभल, जून 13 -- जारई रोड तहसील के पास मेडीकल की दुकान में चोरों ने गुरुवार की रात नकब लगा लिया। चोर नकब लगाकर नगदी व समेत हजारों की दवाई चोरी कर ले गए। चोरी की तहरीर कोतवाली में दी गई है। मोहल्ला खातियान निवासी गौरव भारद्वाज पुत्र शिशु पाल शर्मा की जारई रोड तहसील के पास मेडीकल की दुकान है। गौरव गुरूवार की रात 9.30 बजे मेडीकल बंद कर घर चलाया आया। रात में चोर सीढ़ी लगाकर मेडीकल स्टोर की दुकान पर चढ़ गए। इसके बाद ऊपर जाकर जीने की मुमटी में नकब लगा लिया और अंदर घुस गए। चोरी की जानकारी सुबह उस समय हुई जब गौरव 9.30 बजे मेडीकल स्टोर खोलने पहुंचा। जब अंदर गया तो गल्ला खुला हुआ पड़ा था और दवाईयां बिखरी पड़ी थी। जब ऊपर जाकर देखा तो नकब लगा हुआ था। इसके बाद गौरव को चोरी होने की जानकारी हुई। चोर गल्ले में रखे 26500 रूपये व करीब दस हजार की दवाईयां चोर...