प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- हथिगवां, हिन्दुस्तान संवाद। नकब लगाकर घर के भीतर घुसे चोर नकदी, जेवरात संग हजारों रुपये का सामान समेट ले गए। खटपट की आवाज सुनकर बहू की नींद खुली तो शोर मचाने पर चोर सामान समेटकर भाग निकले। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। हथिगवां थाना क्षेत्र के पुरनेमऊ गांव निवासी रामचंद्र निर्मल के घर मंगलवार आधी रात के बाद चोर नकब लगाकर भीतर घुसे। कमरे में रखे बक्शे, आलमारी का ताला तोड़कर चोर उसमें रखा दो हजार रुपये नकद, सोने चांदी के जेवरात समेत हजारों का सामान समेट ले गए। खटपट की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रही रामचंद्र की बहू रीतू देवी पत्नी उमेश निर्मल ने आवाज दी तो वह शोर मचाते हुए दौड़ा तो चोर भाग निकले। पीड़ित रामचंद्र निर्मल ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

हि...