नई दिल्ली, अगस्त 28 -- Smart TV खरीदने का प्लान है लेकिन बजट टाइट है, तो AKAI के नए टीवी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। जापान का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड AKAI ने भारतीय बाजार में अपनी नई पावरव्यू सीरीज को लॉन्च किया है। सीरीज में अलग-अलग साइज के टीवी मॉडल शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि यह एक ऐसी टेलीविजन रेंज है जिसे भारतीय घरों में एंटरटेनमेंट के एक्सपीरियंस को नया रूप देने के लिए डिजाइन किया गया है। टीवी की शुरुआती कीमत 14 हजार रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं अकाई के नए टीवी में क्या खास है...सीरीज में 32 इंच से 75 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल पावरव्यू सीरीज में एंड्रॉयड 14 पर चलने वाले गूगल टीवी हैं, जो अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं। सीरीज में 32-इंच HD रेडी मॉडल, 43-इंच 4K मॉडल और 75-इंच QLED डिस्प्ले मॉडल शामिल हैं। इन...