नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नए GST 2.0 ने जहां छोटी गाड़ियों की कीमतों में कटौती की है, तो दूसरी तरफ बड़े इंजन वाली गाड़ियों को खरीदना महंगा भी हुआ है। इसका असर रॉयल एनफील्ड की 650cc मोटरसाइकिल लाइनअप पर भी देखने को मिला है। अब कंपनी ने इस लाइनअप की नई कीमतें जारी कर की दी हैं। इस लिस्ट में इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मेटियोर 650, शॉटगन 650, क्लासिक 650 और बियर 650 शामिल हैं। इनकी कीमतों में नए GST स्लैब के बाद 30,000 रुपए तक ही बढ़ोतरी हो गई है। बता दें कि बड़ी कैपेसिटी इंजन वाली मोटरसाइकिलों पर अब 40% GST लगेगा। चलिए इन सभी मॉडल की कीमतों पर नजर डालते हैं। इंटरसेप्टर 650 प्राइस हाइकपॉपुलर इंटरसेप्टर 650 की कीमत अब कैली ग्रीन और कैन्यन रेड के लिए 3.32 लाख रुपए से शुरू होती है, जो पहले 3.09 लाख रुपए थी, यानी 22,522 रुपए की बढ़ोत...