मधुबनी, दिसम्बर 21 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। स्थानीय सीएचसी स्तर पर स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद थम गया। अंचल कार्यालय की ओर से जमीन उपलब्ध करा दी है। चिन्हित जमीन संबंधी एनओसी सीएचसी को सौंपे गए है। पूर्व में इस मुद्दे को लेकर प्रभारी डॉक्टर और स्थानीय विधायक के बीच वाद-विवाद तक हो चुका है। एनओसी मिलने के बाद अगला कदम विभागीय आवंटन का है। यदि निर्माण के लिए आवंटन स्वीकृत होता है तो चिन्हित इलाकों में नए स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण हो सकेगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। साथ ही निर्माण कार्य से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नए रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इस बारे में स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता ध्रुव कुमार शर्मा ने विभाग एवं जिला प्रशासन से शीघ्र आवंटन उपलब्ध कराकर...