फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 16 -- कायमगंज, संवाददाता भारतीय किसान यूनियन किसान सरकार ने सोमवार को क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर तहसील में उपजिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। संगठन के मंडल प्रभारी ज्ञानचंद्र कश्यप के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम खिनमिनी से नवाबगंज मार्ग जर्जर हालत में है, जिसका तत्काल निर्माण कराया जाए। ग्राम रामनगर व टिलियां में पेयजल आपूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। विद्यालयों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती न होने से गंदगी की समस्या बनी रहती है। किसानों ने यह भी कहा कि नए स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल सामान्य से अधिक आ रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इस मौके पर संजेश कश्यप, रामबाबू, भइयालाल, रामसिंह, पंकज व विकास समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...