कीव, दिसम्बर 26 -- पिछले चार साल से जारी रूस-यूक्रेन जंग के थमने की फिर से आस जगी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने जंग खत्म करने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच शुक्रवार को बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि नए साल से पहले इस पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह नया साल शुरू होने से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने जा रहे हैं, ताकि जंग खत्म करने की दिशा में ठोस और निर्णायक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी निकट भविष्य में मुलाकात पर सहमति जता दी है। उन्होंने संकेत दिया कि नए साल से पहले कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज हो गए हैं। ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, "नए साल से पहले ...