नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- दुनिया भर में हर साल 31 दिसंबर 2025 का जश्न बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। नॉन वेज लवर्स इस दिन कई तरह की डिशेज बनाकर घर आए दोस्तों को पार्टी देते हैं। लेकिन इस साल 31 दिसंबर 2025 को एकादशी और 1 जनवरी को वीरवार पड़ने की वजह से कुछ लोग नॉन वेज खाने से परहेज करने वाले हैं। ऐसे में अगर आप नए साल 2026 का जश्न दोस्तों के साथ पहले ही मनाने के लिए कोई टेस्टी चटपटी चिकन रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो कढ़ाही चिकन की यह मसालेदार रेसिपी आपको पसंद आ सकती है। कढ़ाही चिकन को ना सिर्फ बनाना बहुत आसान है और इसकी धीमी आंच पर भुनी हुई ग्रेवी का स्वाद सीधा दिल तक उतर जाता है। तो चलिए, बिना देर किए शुरू करते हैं घर पर ढाबा स्टाइल कढ़ाही चिकन बनाने की यह खास रेसिपी।ढाबा स्टाइल कढ़ाही चिकन बनाने के लिए सामग्री सबसे पहले इन साबुत मसालों ...