वैंकूवर, जनवरी 1 -- नए साल के जश्न से पहले कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान के टेक ऑफ होने से पहले खूब नाटक हुआ। हुआ यूं कि जैसे ही विमान उड़ान भरने की तैयारी में था, तभी सुरक्षा अधिकारी पायलट के पास आ पहुंचे और उन्हें सुरक्षा कारणों से विमान उड़ाने से मना कर दिया और जबरन फ्लाइट से उतार दिया। इससे पहले सुरक्षा अधिकारियों ने पायलट की जांच की, जिसमें उसे शराब पीए हुए पाया गया। यह घटना 23 दिसंबर 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI186 में हुई, जिससे यात्रियों को कुछ समय की देरी का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार, वैंकूवर एयरपोर्ट के एक स्टाफ सदस्य ने कथित तौर पर पायलट को शराब पीते हुए या शराब खरीदते हुए देख लिया था, जिसके बाद कर्मचारी ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पायलट का ब्रेथलाइज़र ट...