भोपाल, दिसम्बर 27 -- भारतीय रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग और भारी भीड़ को देखते हुए पर मध्य प्रदेश के रीवा स्टेशन से मुंबई के CST (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) के बीच नए साल में दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस दौरान 1 जनवरी से 9 जनवरी के बीच ट्रेन नंबर 02187/02188 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा स्पेशल ट्रेन की दो-दो ट्रिप चलाई जाएगी। इस बारे में एक प्रेसनोट जारी करते हुए विभाग ने बताया कि इनमें से रीवा से इस ट्रेन का संचालन 01 एवं 08 जनवरी 2026 को तथा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 02 एवं 09 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इनमें से 02187 रीवा-CSMT ट्रेन अपने पहले स्टेशन रीवा से दोपहर 15.50 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.20 बजे मुंबई के CSMT पहुंचेगी। वहीं 02188 CSMT-रीवा ट्रेन अपने पहले स्टेशन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस...