हाथरस, जनवरी 1 -- हाथरस। नए साल में जिले के वाहन स्वामियों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले में मथुरा रोड पर बना ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर चालू नहीं हुआ है। इस कारण नए साल में जिले के 13 हजार वाहन स्वामियों को पड़ौसी जिला आगरा व अलीगढ में फिटनेस करानी होगी। सात सीटर गाडियों के अलवा वाणिज्यक वाहनों की फिटनेस के लिए कारोबारी वाहन चालकों को गंतव्य की दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ेगा। हाथरस जिले की सड़कों पर वर्तमान में बारह लाख से अधिक वाहन पंजीकृत हैं। अब बदलते समय में वाहन स्वामियों को एआरटीओ कार्यालय से जुडी सेवाएं ऑनलाइन मिल रही हैं। इससे वाहन स्वामियों को कहीं फायदा तो कहीं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाथरस जिले के एआरटीओ कार्यालय में इस साल फिटनेस कार्यालय में हो रही थी। अब शासन से निर्देश है कि एक...