अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। वर्ष 2025 की तरह नए साल 2026 में भी होली और दीवाली को लेकर लोगों में संशय की स्थिति रहेगी। दोनों ही पर्व दो दिन के पड़ रहे हैं। इस बार पूर्णिमा दो दिन रहेगी और पड़वा भी इसके चलते होलिका दहन के बाद ग्रहण के चलते एक दिन खाली रहेगा। इसके दूसरे दिन 4 मार्च को होली खेली जाएगी। ज्योतिषाचार्य पं. ह्रदय रंजन शर्मा ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन सोमवार 2 मार्च शाम 05:55 से शुरु हो रही है, जो की 3 मार्च दिन मंगलवार शाम काल 5:07 तक मान्य होगी। इस वर्ष होलिका दहन का त्योहार 2 मार्च दिन सोमवार को ही किया जाएगा। वहीं नियमानुसार 3 मार्च दिन मंगलवार को धुलैंडी का त्योहार होगा। मगर, 3 मार्च को चंद्र ग्रहण के चलते कोई शुभ कार्य नहीं होगा। होली अगले दिन 4 मार्च को होली खेली जाएगी। पड़वा तीन तारी...