गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- सोहना। सोहना नगर परिषद शहरवासियों को नए साल 2026 में एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। शहर की सबसे बड़ी समस्या बन चुके अवैध अतिक्रमण और पार्किंग के झाम को खत्म करने के लिए परिषद ने अपनी रुकी हुई योजनाओं को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे, जिससे सड़कों के किनारे खड़े होने वाले 250 से अधिक वाहनों को व्यवस्थित जगह मिल सकेगी। शहर के पुराने बाजारों और सड़कों की चौड़ाई कम होने के कारण अवैध रूप से खड़े वाहन यातायात को पूरी तरह ठप कर देते हैं। आलम यह है कि नगर परिषद कार्यालय के बाहर ही सुबह से वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे खुद परिषद अधिकारियों की गाड़ियां भी दफ्तर तक नहीं पहुंच पातीं। नागरिक अस्पताल मार्ग, चुंगी नंबर-1, शहीद भगत सिंह चौक और बस स्टैं...