देवघर, दिसम्बर 21 -- देवघर। नव वर्ष को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने की तैयारी तेज कर दी है। जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को परिवहन कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने की। इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, यातायात थाना प्रभारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि नए साल के अवसर पर जिले में यातायात दबाव बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए ऑटो और टोटो के संचालन को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विभागीय आदेशों का पालन नहीं करने वाले ऑटो और टोटो चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात डीएसपी ने बताया कि ऑटो चालकों के लिए खाकी रंग की वर्दी और...