गुड़गांव, दिसम्बर 30 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। कहने को गुरुग्राम साइबर सिटी है, मिलेनियम सिटी है और कभी इसकी तुलना सिंगापुर तो कभी डिज्नीलैंड से की जाती है। लेकिन हकीकत यह है कि 40 लाख की आबादी वाले इस महानगर के पास अपना एक पक्का बस स्टैंड तक नहीं है। आईटी हब और इंडस्ट्री का केंद्र होने के बावजूद, गुरुग्राम का सार्वजनिक परिवहन दशकों पीछे नजर आता है। हालांकि, नए साल 2026 की शुरुआत के साथ एक अच्छी खबर यह है कि परिवहन विभाग ने द्वारका एक्सप्रेसवे के समीप गांव सीही में बस स्टैंड के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी है। विभाग ने नक्शा फाइनल कर लिया है और उम्मीद है कि जनवरी के शुरुआती महीनों में ही धरातल पर काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि वर्ष 2015 में पीडब्ल्यूडी ने शहर के मुख्य बस स्टैंड की बिल्डिंग को जर्जर घोषित कर गिरा दिया था। तब से लेकर...